Breaking News

दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ समापन

साहिबगंज l शहर के आजाद नगर रोड स्थित झूमावती अस्पताल में नेत्रोदय द आई सीटी हॉस्पिटल बाराणसी एवं झूमावती अस्पताल के सँयुक्त तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर हुआ सम्पन्न।इस निःशुल्क नेत्र जांच में बनारस से आये डॉ गोविंद बल्लभ खालको एवं डॉ तरुण सिंह के द्वारा 400 लोगो का नेत्र चश्मे,बीपी एवं शुगर का जांच किया गया।वही झुमावती अस्तपताल के प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि यहाँ पर पहली बार निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नगर क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के भी लोग भी आये थे।वही उन्होंने बताया कि यहाँ पर रियायती दरों पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन,चश्मे एवं दवाईयां भी लोगो को मिली है।राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन अब ग्रामीण एवं आदिवसी बाहुल क्षेत्र में भी किया जाएगा।शिविर कार्यक्रम में राज कुमार,आकाश के अलावे अस्तपाल कर्मी भी मौजूद थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …