Breaking News

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में हुआ धार्मिक अनुष्ठान,बांटे गए प्रसाद

रामगढ़l हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरे जिला के हनुमान मंदिरों में मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गयाlहनुमान जी को भगवान शिव का रुद्रावतार माना गया है। हनुमान जी भगवान श्रीरामचंद्र के परमभक्त और समर्पण का प्रतीक हैं। हनुमान जी का संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की सेवा में समर्पित रहा। हनुमान जी भक्ति, शक्ति, सिद्धी, बुद्धि, वीरता और साहस का प्रतीक हैं।

श्री रामनवमी पूजा समिति चट्टी बाजार सत्यनारायण मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्या भंडारा का आयोजन किया गया हैlजिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कियाl इस मौके पर संजीव बेरलिया,सुनील गोयल, दीपक बेरलिया, आनन्द बेरलिया, विनीत बेरलिया, पंकज बेरलिया, निखिल,पंकज,मनीष, वैभव,उत्तम, यश, मन्नत, उज्जवल आदि ने सहयोग कियाl

वही हनुमान जयंती को लेकर शहर के विभिन्न महावीर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखीl जिले का प्रमुख श्री संकट मोचन मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से ही भीड़ दिखीl मंदिर में आरती के बाद 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गयाl मंदिर के मुख्य पुजारी ने रामायण पाठ का आरंभ कियाl वहीं शहर के अन्य महावीर मंदिरों में भी इस मौके पर सजावट की गईl साथी विशेष पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गयाl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …