Breaking News

रामगढ़ अनुमण्डल से कुल 354 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं 92 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया

रामगढ़lअगामी निर्वाचन-2024 का स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले में लगातार चलाये जा छापामारी अभियान के दौरान 05मई को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ अनुमण्डल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे की जा रहीं है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा रामगढ़ अनुमण्डल अंतर्गत सभी थाना/ओ०पी० क्षेत्र में सतत् रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान रामगढ़ थाना अंतर्गत अरगड्डा नीचे धौड़ा स्थित राजेश सागर के घर से 10 पीस अंग्रेजी शराब एवं 85 लीटर अवैध महुआ शराब व गोबरदाहा चौक स्थित आर्यन लाईन होटल से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे गये अंग्रेजी शराब 41 बोतल, रजरप्पा थाना निवासी राजू महतो के घर स्थित दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 37 बोतल , कुज्जू ओ०पी० ग्राम बरमसिया निवासी बिरेन्द्र कुमार महतो के पान दुकान एवं ग्राम दिगबार के कृष्णा कुमार के होटल से भारी मात्र में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब कुल 147 बोतल , वे०बो० ओ०पी० ग्राम केदला 15 नं० स्थित बिनोद प्रसाद केशरी के दुकान से 68 बोतल अंग्रेजी शराब एवं सूरज गुप्ता, पे० दयानंद सा० केदला 15 नं० के घर से 51 बोतल अंग्रेजी शराब , बरलंगा स्थित हारूबेड़ा मोहरलाल बेदिया के होटल से 04 लीटर देशी महुआ शराब व सिल्ली मोड़ स्थित मो० रूसनी देवी के होटल से 03 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबधित थाना/ओ०पी० में प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ अनुमण्डल से कुल 354 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं 92 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया ।
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़
पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०) फौजान अहमद , पुलिस निरीक्षक सुरेश लिण्डा माण्डू अंचल, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़,अजय कुमार साहू , पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी बरलंगा अन्नत कुमार सिंह , पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय, ओ०पी० प्रभारी कुज्जू,पु०अ०नि० सदानन्द कुमार, ओ०पी० प्रभारी वे०बो०, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल रामगढ़ अनुमण्डल के शामिल थे।

Check Also

मनीष जायसवाल के पक्ष में भुरकुंडा कोयलांचल में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस

🔊 Listen to this भुरकुंडा। भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के …