Breaking News

अवैध शराब के विरुद्ध पतरातु पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पतरातु(रामगढ़)। अगामी निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ० बिमल कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले में लगातार चलाये जा छापामारी अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू अनुमण्डल में अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे की जा रहीं है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा पतरातू अनुमण्डल अंतर्गत सभी थाना/ओ०पी० क्षेत्र में सतत् रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान पतरातू थाना निवासी विक्रान्त कुमार, पिता स्व० किशोर चौरसिया, ग्राम- कोतो, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे गये अंग्रेजी शराब 228 बोतल l बासल थाना निवासी रमेश साव के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 47 बोतल l भदानीनगर ओ०पी० निवासी जितेन्द्र प्रसाद कुश्वाहा, पिता-स्व० रामटहल महतो, सा० चिकोर थाना-पतरातू (भदानीनगर), जिला-रामगढ़ के घर से अवैध देशी महुआ शराब 20 लीटर बरामद किया गया एवं 01 क्विंटल जावा महुआ बरामद हुआ जिसे यथा विनष्ट किया गयाlभुरकुण्डा ओ०पी० निवासी नकुल साव के घर से 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया एवं 180 किलो जावा महुआ बरामद किया गया जिसे यथा विनष्ट घटनास्थल पर किया गयाl बरकाकाना निवासी देवानंद बेदिया, पिता रामेश्वर बेदिया के दूकान एवं मकान से भारी मात्र में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब कुल 143 बोतल बरामद किया गया। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबधित थाना/ओ०पी० में प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छापामारी दल में बिरेन्द्र राम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू,पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, पतरातू अंचल,पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पतरातू, पु०अ०नि० कैलाश कुमार, थाना प्रभारी बासल,पु०अ०नि० अभिषेक कुमार, ओ०पी०प्रभारी भुरकुण्डा
पु०अ०नि० संजय कुमार रजक, ओ०पी० प्रभारी भदानीनगर पु०अ०नि० मो० अख्तर अली, ओ०पी० प्रभारी बरकाकाना
पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Check Also

मनीष जायसवाल के पक्ष में भुरकुंडा कोयलांचल में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस

🔊 Listen to this भुरकुंडा। भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के …