Breaking News

जमीन विवाद में वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर हत्या

बिरनी के सिरमाडीह गांव में सोमवार रात जमीन विवाद में वार्ड सदस्य कुंजिया देवी की लाठी-डंडा से पीटकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका केशो मंडल की थी। घटना के बाद मृतका की पुत्री ने बिरनी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गांव के धर्म मंडल और केशो मंडल दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अपनी अपनी हिस्सेदारी को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। छह माह पूर्व पंचायत के माध्यम से मामले का निपटारा का भी प्रयास किया गया, लेकिन विवाद दिनोंदिन बढ़ता गया। मृतका की पुत्री लीलावती देवी ने बताया कि बड़े चाचा धर्म मंडल से मेरे पिता केशो मंडल का जमीन विवाद चल रहा था। मेरे पिता और बड़े भाई  दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। पिता और भाई दोनों अभी भी दिल्ली में ही हैं। घर पर मां कुंजिया देवी रहती थी।  सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मां को चचेरे भाई रोजगार सेवक रामेश्वर मंडल, रंजीत मंडल, चाची छकनी देवी, भाभी नीलम देवी, दो चचेरी बहन और बहनोई ने गांव के ही प्रीतम मंडल के साथ मिलकर घर के दरवाजे पर ही मेरी मां को रड धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। हो हल्ला की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए तब तक सभी आरोपी फ़रार हो गया। खून से लथपथ इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीपीओ ने की मामले की पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर एसडीपीओ बिनोद महतो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर मामले की पड़ताल की। एसडीपीओ ने कहा कि यह निर्मम हत्या है। किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी पर लगे आरोप की भी जांच की जाएगी।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …