Breaking News

वन विभाग की लापरवाही, सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाया

चरही(हजारीबाग)l जिला के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत 45 कांटा के पास चरही-घाटों मुख्यमार्ग पर मंगलवार की शाम आंधी तूफान से सखुआ का पेड़ गिर जाने से 24 घंटा से अधिक समय तक अवागमन बाधित रहा। 24 घंटा बीतने के बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी के नेतृत्व में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने स्वयं ही पेड़ काटकर सड़क के बीच से हटाया। जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से चालू हो पाया।
मंगलवार को देर शाम चरही- घाटों मुख्यमार्ग के बीच मे आंधी तूफान से सखुआ का पेड़ गिर पड़ा। हालांकि इस दौरान कोई वाहन पेड़ की चपेट में नहीं आए। लेकिन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि किसी तरह वाहन सड़क से निकलते रहे। लेकिन पेड़ बीच सड़क पर गिर जाने से घण्टों आवागमन बाधित रहा। 24 घंटा तक पेड़ सड़क में रहने के कारण कई दुर्घटना भी हुई, रात की अंधेरे में पेड़ नही दिखाई देने के कारण एक बाइक सवार ने पेड़ में जा टकराया जिससे उनका सर में काफी चोट आई। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी ने घायल का सर कपड़ा से बांधकर प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। उक्त जानकारी पंसस शक्ति देवी ने दी।

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …