Breaking News

जसीडीह व देवीपुर थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

  • देवघर : साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 30 हजार नगद, 1 लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, 36 सीमकार्ड, 14 पास बूक, 14 एटीएम व 1 चेकबुक बरामद
  • साइबर अपराध मुक्त देवघर बनाना है : एसपी

देवघर। साइबर अपराध की रोकथाम की दिशा में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान मंगलवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कप्तान आश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर निर्देशानुसार दो अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर बीते रात देवीपुर व जसीडीह थाना क्षेत्र के अलग अलग छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 30 हजार नगद सहित 1 लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, 36 सीमकार्ड, 14 पासबुक, एटीएम 14 तथा 1 चेकबुक बरामद किया है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम वन का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा, साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी व पुनि संगीता कुमारी के साथ थाना प्रभारी रिखिया राजीव कुमार सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी तथा टीम टू का नेतृत्व पुलिस निरिक्षक साइबर थाना छठू राम गौंड के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवीपुर, सारवां अजय कुमार सिंह शामिल थे।

इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ साइबर अपराधी सक्रिय होकर आम जनों से ठगी का कार्य कर रहे हैं । पुलिस टीम द्वारा अलग अलग छापेमारी कर जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह, धावाटांड़ गांव से 6 तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से 5 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू कराने को कह कर आम जनता से ओटीपी लेकर ठगी का कार्य करते है। इस क्रम में फोन पे व पेटीएम से ओटीपी लेकर ठगी का कार्य करते है। गूगल पर वॉलेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का एडवर्टाइजमेंट देकर आम लोगों से सहायता के नाम पर ठगी करते है। रिमोट एक्सेस एप्स इंस्टॉल करवा कर गूगल पर मोबाइल नंबर का पहला चौथा संख्या डालकर और 6 संख्या जोड़कर साइबर ठगी का कार्य करते हैं।
एसपी ने बताया कि जब तक देवघर को साइबर क्राइम से मुक्त नहीं हो जाता तब तक इस तरह के अभियान को बराबर चलाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि वह पुलिस का सहयोग करें। दोनों छापेमारी टीम में सम्मिलित अधिकारी व जवान को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तारी साइबर अपराधी

छापेमारी के क्रम में जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह धावाटांड़ से रोहित दास, अजीत दास, रंजीत कुमार दास, उज्जवल कुमार दास, राहुल कुमार दास और मनोज कुमार दास की गिरफ्तारी की गई। देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से अनिल दास, किशन दास, मिथुन दास, गौतम कुमार दास और संजय दास को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान
एसपी के निर्देश पर गठित दो अलग अलग छापेमारी में साइबर थाना के प्रशिक्षु एसआई प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, गुरुदयाल सबर, गौरव कुमार, मनोज कुमार मुर्मु, धनंजय कुमार सिंह, अघनु मुंडा, अवधेश बाड़ा, कपिलदेव यादव, संगीता रजवार, आरक्षी प्रदीप कुमार मंडल, सोमलाल मुर्मू, पुलिस लाइन के हवलदार चालक बबलू सिंह और चालक रतन दुबे शामिल थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …