Breaking News

जय प्रकाश भाई पटेल के समर्थन में इंडिया गठबंधन का विशाल जनसभा, पहुंचे तेजस्वी यादव,उमड़ा जनसैलाब

तेजस्वी का प्रधानमंत्री पर तंज

  • कहा,पीएम मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बता देते हैं
  • हम पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-कमाई की बात करते हैं : तेजस्वी यादव

हज़ारीबागlलोकसभा के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल के समर्थन में बुधवार को इंडिया गठबंधन के बैनर तले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। सभा में उपस्थित सभी नेताओं ने संबोधन कर जय प्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी हाथों को उठाकर एवं गगनचुम्बी नारा लगाकर अपना समर्थन जय प्रकाश भाई पटेल को दिया। तेजस्वी यादव को देख समर्थकों में जोश दोगुना हो गया था। उनके संबोधन के दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू नज़र आई।
तेजस्वी यादव ने अपने देसी स्टाइल में मंच के सामने कुर्सी लगाकर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झारखण्ड के दौरे पर भी आये थे मगर कुछ बताया नहीं कि अगले 5 साल में क्या करेंगे, बस इधर उधर और दूसरों की बात कर के वापस चले गए। हम यहां पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-कमाई की बात करने आये हैं। युवाओं को रोजगार देने आए हैं। हम कल भी इसी की बात करते थे और इसी की करेंगे। यह चुनाव शिक्षा, स्वास्थ और न्याय का चुनाव है, समझदारी के साथ काम लीजिये और इंडिया गठबंधन को जिताइये। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वो इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बता देते हैं। इनके झूठ में देश अब और नहीं फंसेगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, संचालन संजर मालिक एवं साजिद अली खान ने किया। मौके पर बरही विधायक उमासंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, मुन्ना सिंह, शहज़ादा अनवर, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, रेणु देवी, आरजेडी जिला अध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी, प्रदेश सचिव रेणु देवी, राजद नेत्री पूनम यादव, बेबी देवी, आरीफ अंसारी, मनीषा टोप्पो, रजी अहमद, आशीष सहाय, देव नारायण भगत, हसनैन अंसारी, निसार खान, जमाल कुरैशी, मोहम्मद कौशर, राजा खान, मुकेश कुमार, मोहम्मद इसराइल, कोमल कुमारी, जिला सचिव असगरि अंजुम, नीतू कुमारी, शहजादा तालीम, अब्बास अंसारी, कृष्ण किशोर प्रसाद, शमशेर आलम, परवेज अहमद, गौतम मेहता सहित सैंकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

खूब पसीना बहा रहे जय प्रकाश भाई पटेल,लगातार कर रहे जनसंपर्क

लोस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल अपनी जीत पक्की करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। वो लगातार चुनावी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। गांव-गांव घूम कर लोगों के साथ संवाद स्थापित कर संविधान और आरक्षण को बचाने हेतु कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने बुधवार को डाड़ी प्रखंड पहुंच जनसंपर्क किया। वे हर दरवाजे को खटखटा कर लोगों से मिल रहे थे साथ ही उपयुर्क्त स्थान पर जनसभा भी कर रहे थे। जनसभा के दौरान वे लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर नज़र आए। उन्होंने भाजपा की हर दुखती नब्ज़ पर हाथ रखा जिसमें नोटबन्दी,अग्निवीर योजना, झारखंड के जीएसटी के पैसों को दबाकर रखना,किसानों पर बल प्रयोग आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर सबसे बुरे दिन भाजपा ने लाया है। अब कांग्रेस की सरकार आ रही है, अब देश में न्याय होगा।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …