Breaking News

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

चौपारण और बरही में किया रोड-शो

बरही(हजारीबाग)l पांचवें चरण में आगामी 20 में को लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव की तिथि नजदीक है और अब महज 4 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में भी अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल पिछले 74 दिनों से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण इलाके का कई बार भ्रमण कर तूफानी जनसंपर्क और जनसंवाद कर जनता के बीच अपनी पहुंच बन चुके हैं। शुरू से ही टिकट कंफर्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 16- 18 घंटे तक जनता के बीच खूब पसीना बहाया और गांव- गांव तक पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने का अपील किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से मंडलवार संवाद और प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क और जन संवाद करने के बाद पिछले कुछ दिनों से विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के साथ ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं ।
चुनाव की नजदीकी को देखते हुए बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रजरप्पा में आयोजित असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंता विश्व शर्मा के जनसभा में शामिल हुए। यहां से रामगढ़ में झारखंड वैश्य समाज द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए जहां उनका अभिनंदन कर पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया गया ।

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी ने किया रोड शो, मनीष जायसवाल और मनोज यादव संग उमड़ा विशाल जनसैलाब

खुली जीप पर सवार भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, मांग रहें थे जनता से आशीर्वाद

खूब लगा नारा, भाजपा जिंदाबाद, मोदी का मनीष जिंदाबाद

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल तथा पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया। मौके पर
छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें। मनीष जयसवाल ने कहा कि जनसेवा के माध्यम से लोगों की सहायता करने का दौर जारी रहेगा। पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। रोड शो की शुरुआत केंदुआ मोड से हुई। इस दौरान चैथी मोड, तेतरिया मोड, मरहेडी, ताजपुर, ब्लाक मोड, गांधी स्मारक,बस स्टैंड, चतरा मोड तक पहुंचा। इस दौरान बाजार में व्यवसायी संघ द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं प्रसिद्ध खीरमोहन व्यवसायी बिष्णु खीर मोहन के संचालक शंकर यादव ने भी सार्वजनिक रूप से प्रत्याशी मनीष जायसवाल तथा मनोज यादव को माला पहनाकर स्वागत किया। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने बीजेपी जिंदाबाद, मोदी का मनीष जिंदाबाद जमकर लगाया। मेरा मुसाफिर मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर और हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया तो स्थानीय लोगों ने अपने घरों पर दुकानों से बाहर निकाल कर फूल माला पहनकर उनका जबरदस्त स्वागत किया और पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया।

मनीष जायसवाल के विशाल रोड शो में हजारों लोगों का सैलाब उमड़ा। खुली जिप पर सवार मनीष जायसवाल ने स्थानीय पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सवार रहें। रथ के रूप में स्थानीय लोगों ने सजाकर रखा था। आगे बाइक सवार और उसके बाद इस क्षेत्र के महिला – पुरुष हाथों में भाजपा झंडा लहराते हुए नारा लगाते हुए चल रहें थे। उसके बाद खुली जिप पर सवार मनीष जायसवाल जीप से ही लोगों का अविवादन कर रहें थे ।

मौके पर विशेषरूप से चौपारण प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, मुखिया बिनोद सिंह, जिप सदस्य राकेश रंजन, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सुरेश साव, भाजपा नेता मुकुन्द साव, अर्जुन साव, सुनील साव, मुखिया रेखा देवी, बिरेन्द्र रजक, गदौरी दाँगी, पप्पू रजक, मंटू सिंह, भरत सिंह, संजय गुप्ता, महेंद्र यादव, नेमधारी यादव, रामसेवक यादव, कपिल यादव, मनोज यादव, रेवाशंकर साव, अरविंद सिंह, गुलाब रजक, राजेन्द्र प्रसाद, भरत सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनोज मिश्रा, जन्मजेय सिंह, कैलाश पांडेय, देवकुमार दाँगी, बिनय रजक, आशीष सिंह, युवा नेता रंजन सिंह, आशीष गुप्ता, उपेन्द्र प्रजापति, गुरुदेव दाँगी, संतोष पासवान, पूर्व मुखिया शौकत खान, रिशु बर्णवाल, रोहित जैन, हेमंत साहु, दिलीप राणा, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग माैजूद रहें ।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …