Breaking News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने चतरा में चलाया जनसंपर्क अभियान

चतराlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चतरा लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन कुमार के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी,अभय कुमार भूइंया, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो नें पांकी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों तरहसी आंचल एवं लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय में जनसंपर्क अभियान चलायाl जनसंपर्क अभियान के क्रम में भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि चतरा लोकसभा में शुरू से इस लोकसभा क्षेत्र से बाहर के लोग प्रतिनिधित्व करते आए हैlजिसके कारण इस संसदीय क्षेत्र में विकास का कोई भी काम आम जनता के हित में नहीं हो पता हैl ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार के पक्ष में हसुआ वाली छाप पर मतदान कर चतरा लोकसभा की जनता संसद में भेजने का काम करेंlताकि विकास का काम इस क्षेत्र के स्थानीय युवा उम्मीदवार अर्जुन कुमार आसानी से कर सके। जिला सचिव रुचिर तिवारी ने कहा कि भाजपा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में चतरा लोकसभा क्षेत्र के आम जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है वहां के चुने गए सांसद एक बार भी क्षेत्र में नजर नहीं आए जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है लेकिन इस बार जनता सबक लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगी। जनसंपर्क अभियान में विकास कुमार भूइंया, गनौरी भूइंया, पूरन चंद साव, यदुनाथ पांडे, खेलो मोची,गुड्डू खान शहीद कई लोग उपस्थित थे और सभी ने अर्जुन कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …