Breaking News

आईएमए ने सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

रामगढ़lइंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ, रामगढ़ इकाई ने संयुक्त रूप से आज 18 मई को ब्लड बैंक सदर अस्पताल, रामगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन आई एम ए की अध्यक्षा डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सचिव डॉ मृत्युंजय, सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ उदय श्रीवास्तव एवं जिला जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।आई एम ए, रामगढ़ के सचिव और झासा के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 02 दिन पहले विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उद्देश्य है कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध कराया जा सके, ताकि विषम परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सके। शिविर में कुल 45 यूनिट ब्लड सफलता पूर्वक डोनेट किया गया। शिविर में आई एम ए की अध्यक्षा डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में जो मतदाता वोट डालेंगे( उंगली पर निशान होने पर), मतदान के अगले दिन यानी 21 मई 2024 को पूरे रामगढ़ जिला के सभी प्राइवेट अस्पतालों के परामर्श शुल्क में ₹100 का की छूट दी जाएगी। साथ ही संगठन के तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए एक मांग पत्र तैयार किया गया है। कहा कि डॉक्टर के बुनियादी, जायज एवं महत्वपूर्ण समस्याओं का जो समाधान करेगा, वही हमारा प्रतिनिधि होगा । शिविर में डॉ विनोद पंडित, डॉ विशाल, डॉ मधुरिमा प्रसाद ,डॉ सत्य प्रकाश ्लड बैंक इंचार्ज डॉ रेनू, डॉ संगीता बड़ाइक, डॉ पूनम, डॉ कीर्ति लाल, बड़ाबाबू नरेश, अरविंद ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव, अशोक ठाकुर, अन्य कार्यालयकर्मी, सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …