Breaking News

20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक

अंतिम चरण की तैयारी का लिया जायजा

रामगढ़lलोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। इस दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न करने के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने रामगढ़ में महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर में विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं अंतिम चरण की तैयारी का जायजा लिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 20 मई को होने वाले मतदान के दौरान कोई भी मतदाता ना छूटे इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन रामगढ़ ने लगातार कार्य किया हैlअब जबकि 20 तारीख को मतदान होना है तो यह बहुत जरूरी है कि सभी अधिकारी एवं चुनाव में लगे सभी कर्मी बेहद गंभीरता पूर्वक अपने सभी कार्यों का निर्वहन करें। मौके पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व के चुनाव में जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने एवं मतदान के दिन लगातार मतदान प्रतिशत पर नजर रखने तथा जिन क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत का औसत अन्य मतदान केन्द्रों की तुलना में कम हो उन संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में त्वरित रूप से जाने एवं वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को मतदान के पूर्व चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी दुविधा अपने मन में नहीं रखने एवं त्वरित रूप से उसे अभी ही दूर कर लेने का निर्देश दिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
20 मई को होने वाले मतदान को लेकर 19 मई को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर से मतदान सामग्री लेकर निकलने वाले सभी मतदान पदाधिकारी एवं अधिकारियों तथा इससे संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान उपायुक्त ने 19 मई 2024 को प्रातः 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ आ जाने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने बैठक के उपरांत पूरे रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ परिसर का निरीक्षण का डिस्पैच हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने अलग-अलग क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर एवं काउंटरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में रखे गए ईवीएम मशीनों एवं उनके सुरक्षा प्रोटोकॉल, मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्रियों आदि का भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इन सब के अलावा बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा सभी को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न करने को लेकर आवश्यक जानकारियां एवं इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जाने दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों, कर्मियों निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थेl

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …