Breaking News

आपसी भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द से हिन्दुस्तान होगा मजबूत:रुचिर तिवारी

जलसा का आयोजन आम अवाम के लिए खुशी का पैगाम

पलामूlग्राम सिक्की कला में रहमते आलम कांन्फ्रेंस के द्वारा जलसा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी उपस्थित थे और उन्होंने जलसा का उद्घाटन फिता काटकर किया।इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि हिन्दुस्तान एक बगीचा है और जब बगीचा में तरह-तरह के फूल रहते हैं तो उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। वैसे ही हिंदुस्तान में विभिन्न धर्म समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं जिससे दुनिया में हिंदुस्तान की खूबसूरती का मिसाल कायम है। हमें जरूरत है इसे और निखारने की। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई का नारा सदियों से चला रहा है जिसको आज के समय में बरकरार रखने की जरूरत है जलसा जैसे आयोजनों से लोगों में आपसी प्रेम भाईचारा एवं सौहार्द बना रहता है और सिकी कला गांव इसका उदाहरण है आज पहली बार इस गांव में जलसा का आयोजन किया गया है इसके लिए तमाम अमन पसंद लोगों को साधुवाद देता हूं। साथ ही आज के समय में नफरत की इस माहौल में मोहब्बत की दुकान सजाने की आवश्यकता है।मौके पर अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, रंजीत पांडे उपस्थित थे जलसा कार्यक्रम में डबलू अंसारी, खजांची सदर अकबर अंसारी, अब्दुल अंसारी,आलम अंसारी,इशाक अंसारी,सफीक अंसारी, फिरोज अंसारी, उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …