Breaking News

धनबाद में 90 टन अवैध कोयला लदा तीन ट्रक पकड़ा गया

धनबाद । उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर एक बार फिर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बुधवार देर रात राजगंज थाना क्षेत्र में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 90 टन अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया।

इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि बुधवार रात राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता चेक पोस्ट, ओवर ब्रिज के पास औचक जांच के दौरान ट्रक ( जेएच 10 बी.एल. 2574), ट्रक (यूपी 67 ए.टी. 1810 ) तथा ट्रक (जेएच 10 सी.एच. 6821) को रोककर उसकी जांच की गई। तीनों ट्रक पर लगभग 30 – 30 टन कच्चा कोयला लोड था। जांच के क्रम में पाया गया कि तीनों ट्रक पर लोड कोयला के संबंध में न तो वैध कागजात, परिवहन चालान (फॉर्म डी) इत्यादि कुछ भी नहीं था।
वहीं गुप्त रूप से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों ट्रकों पर लोड कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया जा रहा था। तीनों ट्रकों को जब्त कर राजगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं तीनों ट्रक, इस पर लदा कोयला, ट्रक के मालिक, चालक तथा इसमें संलिप्त अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …