Breaking News

रांची जेल में फैला कोरोना संक्रमण, 40 कैदी समेत 14 स्टाफ संक्रमित

रांचीः राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. अब इसकी जद में रांची जेल भी आ चुका है. मिल रही जानकारी के अनुसार रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद 40 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 14 स्टाफ भी कोरोना के चपेट में हैं. जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार जेल में बंद दो पूर्व मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जेल के अंदर वैसे कैदी जो फिलहाल जेल से बाहर भी नहीं निकले थे उनके पॉजिटिव पाए जाने की वजह से जेल में खलबली मची हुई है. संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए जेल परिसर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं जेल के अंदर ही कोरोना जांच करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …