Breaking News

कोरोना संक्रमण से मुक्त दिलाने के लिए जिला प्रशासन करें समुचित व्यवस्था : आप्त सचिव

कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए हुआ आप्त सचिव का खूंटी दौरा

खूंटी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आप्त सचिव संजय बसु का जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए खूंटी का विशेष दौरा हुआ। इस दौरान आप्त सचिव और जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से मिलकर क्षेत्र के मरीजों और व्यवस्था के संदर्भ में बातें की गई।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में पीएम केयर से वेंटिलेशन का समुचित व्यवस्था किया गया है। जिसका उपयोग अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है । इसका मुख्य कारण जिला प्रशासन है। जिनके आदेश के बगैर इसका उपयोग नहीं हो पाएगा। इस हेतु उपायुक्त शशी रंजन से भी आप्त सचिव की टेलिफोनिक वार्ता हुई। साथ ही उपायुक्त ने इस पर एसडीओ हेमंत सती को संज्ञान में लेने को कहा।
साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित आप्त सचिव संजय बसु से डॉ प्रभात कुमार ने इसी क्रम में बात करते हुए बताया कि फायर बिल्डिंग में आइसोलेशन चालू करनी है किंतु अभी तक जिला प्रशासन का आदेश नहीं मिलने से 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड चालू नहीं किया गया है। इस संदर्भ में श्री बसु द्वारा उपायुक्त से त्वरित बात कर इसे चालू करने के लिए कहा गया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से बात करने के दौरान कहा कि स्वास्थ्य सचिव से विशेष लैब टेक्नीशियन बहाली की मांग करने की बात कही गई। जो कॉविड पर विशेष प्रशिक्षण दिलाने का काम करेगा।
साथ ही, जिले में बढ़ते संक्रमण के खतरे से निजात दिलाने के लिए कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देते हुए मुस्तैदी के साथ प्रशासन को लगाने की बातें हुई। तथा क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारेन्टाइन से हटाकर आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाईन सेंटर भेज कर उनका विशेष तरह से इलाज की बात कही गई। इसी दरमियान उन्होंने कहा कि जिले में समुचित व्यवस्था ना होने अथवा क्रिटिकल पेशेंट को तुरंत रिम्स उपायुक्त शशी रंजन के माध्यम से रिम्स भेजने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि जिसके जांँच की समुचित व्यवस्था केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के माध्यम से रिम्स में कर ली गई है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …