Breaking News

श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भाजपा ने ठोका ताल

 

रामगढ शहर के कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है की लगभग 500 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद आज 5 अगस्त को अयोध्या मे भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का हम सभी लोग साक्षी बने है। राम जन्म भूमि आंदोलन के कई उतार चढ़ाओ देखेए शहादत भी देखीए लम्बे संघर्ष के बाद कानूनी सफलता मिली है। फैसले के पूर्व कैसे राम के अस्तित्व को नाकारा गया।सबके आराध्य राम के बारे मे कैसे कैसे भ्रामक बाते कही गई। वास्तव मे राम जन्म भूमि भारतीयता की प्रतिक हैजो भारत की सांस्कृतिक एकता और धरोहर को परिलक्षित करती है।राम भारत के मूल आवधारण है।एसी ऐतिहासिक छन का गवाह बनाने के लिए प्रधानमंत्रीए संघए अन्य संगठनए लाखो साधु संत का ह्रदय से अभिनन्दन है। भारतीय जनता पार्टी का भी नमन करते हैएसम्पूर्ण भारत एकजुट है।भारत के लोकतंत्र की जड़ मजबूत हुई है। इस ऐतिहासिक छन का श्रेय निचित रूप से केंद्र सरकारए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को जाता है। 2014 मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र मे आई तभी से लगतार राम मंदिर पर जल्द से जल्द संविधानिक तरीके से फैसला लेते हुए सरकार कृत संकल्पित रही और अदालत मे मजबूती से अपना पक्ष रखा।

शहर में कई स्थानों पर मौके पर हुए कार्यक्रम

श्री श्री  शिव हनुमान जलाराम मंदिर बिजलिया रामगढ़ के प्रांगण में अयोध्या में श्री रामजन्म अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूरे मंदिर को फूल माला से सजाकर श्री राम जी का फोटो लगाकर एवं पूरे रोड में भगवा पताका लहरा कर एवं आतिशबाजी करके खुशियां को जाहिर किया।मौके पर सभी ने कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हम लोग जीवित काल में श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर आज हम लोग  इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में यह दिन को भुला नहीं सकते  आज शाम में हम लोग सभी अपने अपने घर पर पांच दीपक जलाकर श्री राम जी को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करें। श्री श्री शिव जलाराम मंदिर के प्रांगण में संध्या 7रू00 बजे आरती का आयोजन किया जाएगा  !मौके पर मंदिर के पंडित जी ए सचिव अजीत गुप्ताए विशाल भदानीए नीरज मंडलए अंकित सिंहए मनीष गुप्ताए कुणाल गुप्ता एसंदीप जयसवाल ओमप्रकाश केसरीए डब्बू शर्माएमनोहर गुप्ताए जीतू मिश्रा एआनंद सिंहए  हिमांशु सिंह एएमपी सिंह ए संदीप गोयलए कुणाल सिंह मौके पर मौजूद थे ।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …