Breaking News

अयाेध्या में भूमि पूजन पर भक्तिमय हुआ खूंटी

बांटे गये लड्डू मनायी गयी दिवाली

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु हो रहे भूमि पूजन पर पूरा खूंटी जिला में उत्सुकता का माहौल है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों के साथ हिंदू समाज के लोग अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना वंदना आरती किए । साथ ही, क्षेत्र में भक्ति में गीत गुंजायमान रहा। खूंटी के चौक चौराहों में बजरंगबली के झंडे व शुभकामना कटआउट लगाए गए थे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा पूरे क्षेत्र में लड्डू और बुंदिया बाँटे गए। साथ ही नेताजी चौक में लड्डू वितरण कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय जयकारा लगाते हुए एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर लोगों के बीच लड्डू वितरण किए। विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि चीर प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का नींव पड़ना ऐतिहासिक गौरवता का परिचायक है। इससे पूरा देश उल्लसित है। इस कार्यक्रम से सभी समाज के लोगों को गौरव महसूस होना चाहिए। अखिल भारतीय सरना समाज के उपाध्यक्ष भीम सिंह मुंडा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जनजातीय समाज के साथ ही रह कर सामाजिक कार्य राक्षसों का विनाश किए थे, इसका इतिहास गवाह है। गायत्री परिवार के गणेश प्रसाद ने कहा कि श्री राम सबके थे, सबके हैं,और सबके ही रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने घर में ही पूजा पाठ कर दीपोत्सव मनाए। इस दौरान श्री राम मंदिर पिपराटोली में पूजा अर्चना आरती पर पूरे मंदिर को दीपों से सजाया गया साथ ही 51 किलो लड्डू बांटे गए। इधर, पूरा जिले के मंदिरों में लोग अपने-अपने घरों से 5-5 दीया ले जाकर मंदिरों में प्रज्वलित किए। साथ ही कर्रा, लोधमा, जरिया गढ़, गोविंदपुर, मास्को, तोरपा, तपकरा आदि अनेक गांव क्षेत्रों में मंदिरों एवं शिवालयों में सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना कर दीप  प्रज्वलित कर दीपावली मनाए। इस कार्यक्रम में विहिप जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, महामंत्री वीरेंद्र सोनी, मंत्री प्रियांक भगत, बजरंगदल संयोजक विशाल साहू, श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा राज तिलक सिंह आदि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …