Breaking News

भगवान बिरसा की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के बाद शुरू हुई राजनीति

  • एक सोची समझी राजनीति के तहत समाज में विद्वेष की भावना पैदा की जा रही : रंजन फौजी

रामगढ़। हजारीबाग रांची फोरलेन पर स्थित पैंकी गांव में गुरुवार की रात भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। इसके बाद शुक्रवार से इस पर राजनीति भी आरंभ हो गई है। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक रंजन सिंह फौजी ने इस मुद्दे पर कहा कि पैंकी फोरलेन के बगल में क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुण्डा जी का स्टेच्यू असामाजिक तत्वों द्वारा एक विशेष राजनीतिक उद्देश्य से तोड़ा गया है । श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति रामगढ़ जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । विदित हो कि घटना की जानकारी मिलने पर श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष रंजन फौजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व निहित स्वार्थ में समाज को तोड़ने के उद्देश्य हमारे आदिवासी भाई बहनों के बीच में गलत संदेश देने हेतु इस घटना को अंजाम दिया गया है । उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे गलत मानसिकता वाले लोगों को चिन्हित कर दंडित करना आवश्यक है, चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म से संबंध रखते हो । कुछ देश विरोधी ताकते हमारे समाज में आपसी विद्वेष भड़काने के उद्देश्य इस तरह की घटनाओं को फिल्मी तरीके से अंजाम देते हैं। रामगढ़ की शांतिप्रिय जनता ऐसी घटना की तीव्र निंदा करती है एवं दोषियों की से गिरफ्तारी की मांग करती है ।

बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पहुंचाना निंदनीय घटना:राजेश ठाकुर

भाजपा युवा नेता राजेश ठाकुर ने रामगढ नगर परिषद क्षेत्र फोरलेन पैकी समीप भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया उसकी घोर नींद करता हू । श्री ठाकुर ने रामगढ जिला पुलिस प्रशासन से मांग किया की ऐसे असमाजिक तत्व सजाज के लिए घातक है।ऐसे लोगो को कङी से कङी सजा मिले ओर जेल भेजा जाना चाहिए।भगवान बिरसा मुण्ङा झारखंड के की आत्मा है हम सब झारखंड के लोगो की आस्था जूङा है।ऐसी घटना को हमलोग कताई बर्दाश्त नही करेगे।जिला प्रशासन बिरसा मुण्ङा की प्रतिमा को फिर से बनाया जाये ओर सुरक्षित किया जाए। रात्रि गश्ती की व्यवस्था किया जाया।ऐसे असमाजिक तत्वो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …