Breaking News

विधायक जेपी पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  • कुज्जू कोयलांचल के कपड़ा दुकानों को खुलवाने की मांग

रामगढ़। मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रदेश सचिव जयप्रकाश भाई पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है। विधायक जे पी पटेल ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि कोविड-19 के कारण कपड़ा दुकान का संचालन पूरे राज्य में बंद किया गया था। परंतु कुछ दिनों पूर्व ही रामगढ़ सहित अन्य स्थानों के दुकानों को खोल दिया गया है।

 

जबकि उन क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमित ओं की संख्या काफी अत्यधिक है। रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड के कुजू कोयलांचल एक व्यवसाई केंद्र है।यहां भी कपड़ा और अन्य प्रकार के व्यवसाय प्रतिष्ठान काफी संख्या में है। क्षेत्र के कपड़ा दुकानों को बंद किए जाने के कारण व्यवसायियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा है कि व्यापारियों की कठिनाई और समस्या को ध्यान में रखते हुए कुजू कोयलांचल के कपड़ा दुकानों को सशर्त खोलने की आदेश जारी की जाए। विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि राज्य के मुख्य सचिव और रामगढ़ के उपायुक्त को भी भेजा है। उपरोक्त बातों की जानकारी विधायक प्रतिनिधि अंशु गुप्ता ने दी है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …