Breaking News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग अब कोर्ट पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मुख्यमंत्री की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है.

श्री सोरेन के वकील प्रशांत कुमार ने रांची में सब जज-1 की अदालत में सांसद के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर 5 अगस्त को पहली सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी. श्री दुबे ने पिछले दिनों ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद सीएम ने ट्विटर पर ही कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर श्री दुबे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

इसके बाद गुरुवार (6 अगस्त, 2020) को सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बलात्कार,अपहरण का आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी पर किसी लड़की ने मुंबई में लगाया. आप उस लड़की पर केस नहीं करके मेरे ऊपर केस कर रहे हैं. धन्यवाद आपका सौभाग्य है कि सरयू राय की तरह मुझे भी मुख्यमंत्री से लड़ने का मौका मिला.’

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …