Breaking News

केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न

उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की ऑनलाइन लेंगे क्लास

खूँटी।जिले के उपायुक्त कार्यालय में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में विद्यालय के वार्षिक परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय परिसर में अन्य आवश्यकताओं के सम्बंध में भी चर्चा की गई। मौके पर प्रबन्धन समिति के शिक्षकों द्वारा नामांकन प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा जानकारी ली गयी कि कोविड महामारी के दौरान किस प्रकार ऑनलाइन माध्यमों से विद्यार्थियों को शिक्षा मिल रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यालय प्रबन्धन समिति बेहतर कार्ययोजना तैयार करें एवं सभी विषयों में बेहतर परिणाम प्रदर्शित किये जाने चाहिए।

विद्यार्थियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें

विद्यालय के वर्तमान शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच उचित वातावरण निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों का ये दायित्व है कि विद्यार्थियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसमें समय, कार्य में नैतिकता, उचित प्रयास, ऊर्जा, शारीरिक हाव-भाव, जुनून, सदैव अधिक के लिए प्रयासरत रहना, सजग रहना, सुलभ एवं सही व्यवहार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाएँ। ताकि विद्यार्थियों को हर स्तर से बेहतर शिक्षा मिले एवं उनका उज्ज्वल भविष्य भी सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी मंगलवार को उपायुक्त स्वयं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्रों का पठन-पाठन बाधित न हो तथा उन्हें घर में बेहतर शिक्षा मिल सके ये हमारी प्राथमिकता है।

ये थे माैजूद

इस बैठक में उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य सदस्य केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा पदा. डॉ प्रभात कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुमित, सौरभ, कार्यपालक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती अरूणा नाथ, डॉ कविता कुमारी प्राचार्या कन्या विद्यालय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …