Breaking News

केरल में भूस्खलन के कारण अब तक 18 लोगों की जान गयी

तिरुवन्तमपुरम । केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गई हैं। भारी बारिश के चलते राज्य में भूस्खलन के कारण अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे में 50 लोगों के और दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। केरल के इडुक्की में भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति मेंरी संवदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। एनडीआरएफ और प्रशासन जमीनी स्तर पर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को पीएम नैशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य के साथ प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर पहुंच गई है।

जेपी नड्डा ने गहरा शोक व्यक्त किया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे में गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भूस्खलन के कारण हुए जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है। मेरे विचार परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर संभव राहत प्रदान करने का आग्रह करता हूँ। इसके पहले केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान करने का निर्देश दिया गया है। बारिश के कारण राज्य के पनामार और वायनाड में बाढ़ जैसी स्थिति है। एमओएस वी मुरलीधरण ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैंने केरल के चीफ सेक्रेटरी से बात की है और एडीआरएफ की टीमों और वायुसेना की सहायता भेजने के लिए एमओएस होम एंड एमओएस डिफेंस को मदद देने का अनुरोध किया है, जिसका केरल सरकार ने अनुरोध किया है। भारत सरकार सभी मदद देने के लिए तैयार है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …