Breaking News

गोला चारू पथ के कुल्ही घाटी में दुर्घटनाओं का दौर जारी

देर शाम दो मिनी ट्रक आपस में टकराए,एक की मौत,दो गंभीर

रामगढ़।जिला के विभिन्न मार्गों पर स्थित घाटियों में दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है। जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोला चारु पथ पर स्थित घाटी में दो घटनाएं घटी। जिसमें 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए। इस घाटी में देर शाम 7 बजे रांची की ओर से आ रही दो 407 ट्रक आपस में टकरा गए। जानकारी के अनुसार रांची से एक 407 ट्रक जेएच 04 के 3583 एवं एक अन्य 407 ट्रक जेएच 01 डीयू 6103 माल लेकर आ रहे थे। घाटी में पीछे से आ रहे 407 ट्रक के चालक ने मुर्गी दाना लेकर आगे चल रही 407 ट्रक को जोरदार टक्कर मारा।

टक्कर मारने के बाद दोनों 407 ट्रक सड़क पर पलट गए। जिससे कि मुर्गी दाना लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर कुंदन महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका गोला में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया है। वही रजरप्पा पुलिस दुर्घटना की खबर के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में युवाओं ने गंभीर लोगों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से बाहर निकालने में सहयोग किया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …