Breaking News

सरकार कोरोना वायरस संक्रमण जांच में तेजी लाये : हाईकोर्ट

रांची। सात अगस्त को झारखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में तेजी लाने और जांच के बाद जल्द रिपोर्ट देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और जांच में तेजी लानी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था करनी होगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। पीठ ने मामले का विस्तृत आदेश बाद में देने की बात कहते हुए सरकार को चार सितंबर तक मामले में प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। झारखंड में गुरुवार को 626 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15756 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है।

रांची जिले में शुक्रवार को रिकॉर्ड 267 नए कोरोना मरीज मिले
राज्य में आज सबसे अधिक मरीज रांची जिले में ही मिले हैं। रांची जिले में आज रिकॉर्ड 267 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज हरमू, बरियातू, धुर्वा, डोरंडा, करमटोली और बीआईटी मेसरा से हुई है। वहीं 104 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके है। वहीं बोकारो जिले से 12, देवघर से 35, धनबाद से 7, पूर्वी सिंहभूम से 95, गढ़वा से 9, गोड्डा से 14, गुमला से 5, हजारीबाग से 20, जामताड़ा से 3, खूंटी से 31, कोडरमा से 2, लातेहार से 35, लोहरदगा से 7, पलामू से 30, रामगढ़ से 13, साहेबगंज से 5, सरायकेला से 28 और सिमडेगा से 6 और पश्चिमी सिंहभूम से 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार- राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 41.85 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत 67.62 प्रतिशत से काफी कम है। वहीं मृत्यु दर भी 0.92 प्रतिशत है।

दुमका में 301 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार को कोराना संक्रमण से संबंधित सभी 301 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला वासियों के लिए राहत देने वाली खबर है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को देर शाम जानकारी दी है कि जिले से पूर्व में कोराना संक्रमण से संबंधित जांच के भेजे गए सैंपलों में से आज 301 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …