Breaking News

रांची में विमान से टकराई चिड़िया

एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. आज 11:45 पर मुंबई के लिए टेक ऑफ करते वक्त विमान से बर्ड हिट हुआ था. भनक लगते ही पायलट ने ब्रेक लगा दी.

 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि फिलहाल इंजन की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. इस विमान में 176 यात्री सवार हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में एयर एशिया की यह विमान मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.बता दें कि एयर एशिया का विमान रांची से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था.  इसी दौरान बर्ड हीटिंग की आशंका के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. फिलहाल विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है और तकनीकी समस्या की जांच की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद ही विमान को उड़ाने की अनुमति दी जायेगी.

इस विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे विमान के सभी यात्रियों को वेटिंग रूम में रखा गया है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि अब ये विमान 2:30 बजे उड़ान भरेगा.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …