Breaking News

ब्लैक बॉक्स बरामद, जांच शुरू, अहम सबूत मिले

केरल में शुक्रवार शाम को हुए बड़े विमान हादसे की जांच अब शुरू हो गई है। आखिर ये विमान हादसा किस वजह से हुआ, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्लेन हादसे की जांच करने में जुट गई है। डीजीसीए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जांच टीम को घटनास्थल से विमान हादसे से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। नागरिक विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों के44 मुताबिक उन्हें विमान के अंदर से डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकार्डर (DFDR)  या ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद हुआ है। इसके साथ ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) को भी जांच टीम ने बरामद कर लिया है। दोनों रिकार्डरों की मदद से विमान हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर दुबई से कोझिकोड आ रहे एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई। विमान के रनवे पर पानी की वजह से फिसलने की भी खबरें आ रही हैं। हालांकि, इस हादसे की पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट की मौत हो गई थी।

हरदीर सिंह पुरी खुद घटनास्थल पहुंचे

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीर सिंह पुरी के मुताबिक इस विमान हादसे में अब तक दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब से थोड़ी देर पहले हरदीर सिंह पुरी खुद घटनास्थल पहुंचे थे। उनसे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कालीकट पहुंचे। इस बीच, सभी यात्रियों और एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटना-लैंडिंग की घटना के पीड़ित परिवार के सदस्यों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली से एक और मुंबई से एक विमान कोझीकोड पहुंचा था।

दिल्ली में आज अहम बैठक

आज दिल्ली में केरल विमान हादसे को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयर नेविगेशन सेवा के सदस्य आज दिल्ली में कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट की क्रैश-लैंडिंग को लेकर अहम बैठक करेंगे। यह बैठक राजीव गांधी भवन में होने वाली है। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार देर शाम केरल के कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के समय विमान फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 127 लोग घायल हैं। जानकारी के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किए। इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया, यहां कोझिकोड विमान हादसे में घायल हुए यात्री भर्ती हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …