Breaking News

रामगढ़ सदर अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार

रामगढ़।भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्वास्थ्य प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह ने प्रेस जारी किया। नीरज प्रताप सिंह ने कहा करोना महामारी के इस विकट समय में भी रामगढ़ सदर अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस समय पूरा विश्व कारोना जैसे भयंकर महामारी से ग्रसित है।उस वक्त भी प्रबंधक का ध्यान साफ सफाई पर बिल्कुल नहीं है। जिले के सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक का वहां के साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं है।अस्पताल प्रबंधक अपने कर्तव्यों से भागते हैं जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है
अस्पताल परिसर में जहां-तहां गंदगी फैली हुई है। गंदगी के बीच में ही पी. पी.किट ,ग्लव्स, बायो मेडिकल वेस्ट इत्यादि फेंके हुए हैं। जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। लोग अस्पताल जाते हैं।अपनी बीमारी ठीक करने पर अगर यही हाल रहा तो ठीक होना तो दूर और बीमार पड़ जाएंगे।अपने साथ-साथ समाज में भी बीमारी को बढ़ाएंगे।

बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की बहुत जरूरत

नीरज प्रताप सिंह ने कहा की मेडिकल वेस्ट बहुत खतरनाक और संक्रामक वेस्ट होता है। जिसका निष्पादन अच्छी तरीके से होना बहुत आवश्यक है। एक साफ-सुथरी और स्वस्थ समाज के लिए बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की बहुत जरूरत है। करोना वायरस से जंग सिर्फ संक्रमित मरीजों के इलाज तक सीमित रखने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इससे एक कदम आगे बढ़कर संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निष्पादन भी करना होगा।

जताया असंताेष

भाजपा के युवा नेता प्रताप सिंह ने अस्पताल प्रबंधक और वहां कार्य कर रहे सफाई कर्मियों के कार्य शैली पर गहरा असंतोष जताया। नीरज प्रताप सिंह ने कहा पूर्व में भी कई बार उन्होंने रामगढ़ के सिविल सर्जन को इस बारे में अवगत कराया है परंतु उनका ध्यान नहीं रहता इन सब बातों पर।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …