Breaking News

एडीजी आरके मलिक को बनाया गया सीनियर पुलिस प्रवक्ता, आईजी अमोल वी होमकर भी बने प्रवक्ता

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय सह प्रभारी एडीजी अभियान आरके मलिक को सीनियर पुलिस प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं आईजी अभियान अमोल वी होमकर को भी पुलिस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व में आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह प्रवक्ता थे, लेकिन उनके तबादले के बाद प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई थी, अब उनका काम अमोल वी होमकर संभालेंगे. डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. एडीजी आरके मलिक इससे पहले भी वरीय पुलिस प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

स्पेशल ब्रांच कैडर में बहाल हुए दारोगा होंगे ट्रेंड
वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस में स्पेशल ब्रांच कैडर के लिए बहाल हुए दारोगा स्तर के अधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. स्पेशल ब्रांच में रहते हुए तकनीकी, मानवीय आधारित सूचनाओं के साथ-साथ नक्सल सूचना जुटाने के लिए किस तरह से काम करना है, इसकी ट्रेनिंग सभी दारोगा स्तर के अधिकारियों को दी जाएगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय का द्वारा ट्रेनिंग शुरू करने के आदेश जारी होने के बाद सिर्फ सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेष ट्रेनिंग झारखंड पुलिस अकादमी में 22 मार्च से शुरू होगी.

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …