Breaking News

रामगढ़ के भुरकुंडा कोयलांचल में चल रहा है भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुचें, भोजपुरी कलाकारों से मिले

रामगढ़।जिला के भुरकुंडा के सौन्दा बस्ती में भोजपुरी फिल्म अनाथों के नाथ भोलेनाथ की शूटिंग पिछले 15 दिनों से चल रही है। इस क्षेत्र में फिल्म शूटिंग का अंतिम क्षण है। जिसे देखते हुए झारखंड सरकार श्रम कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता 21 मार्च को फिल्म कलाकारो का हौसला अफजाई करने पहुंचे। सौन्दा बस्ती भुरकुंडा अनाथों के नाथ भोलेनाथ के फिल्म प्रोडक्शन कलाकार सभी ने फूल माला बुके देकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता की स्वागत की।

करपुरम प्रोडक्शन एंड डिसटीब्यूशन बैनर तले बनाने वाली भोजपुरी फिल्म अनाथो के नाथ भोले नाथ की शूटिंग सौंदा बस्ती में हुई। शूटिंग के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता स्थल पर पहुंचे। वहां सारे कलाकारों से मिलकर कलाकारों आशीर्वाद दिया फिल्म लाइन को झारखंड में विकसित बनाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू, एसोसिएट डायरेक्टर नटवर नागर, अभिनेता एवं गायक छोटू छलिया, अभिनेत्री बेबी काजल, कैमरामैन हरीश सावंत, समाजसेवी गज्जू साहू, फिल्म पीआरओ संजय पुजारी, मुखिया दयानंद प्रसाद एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …