Breaking News

हरा एवं सफेद राशन कार्ड धारकों की भी हो कृषि ऋण माफ : अंबा प्रसाद

  • विधायक अंबा प्रसाद ने जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर विधानसभा मे उठाई आवाज

रांची। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद द्वारा जनहित से जुड़े काफी महत्वपूर्ण मामलों को लेकर सदन में आवाज उठाई। राज्य सरकार द्वारा 50000 तक की कृषि ऋण माफी मे हरा एवं सफेद राशन कार्ड धारकों को माफी का लाभ नहीं मिलने के मामले को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने सदन मे इस विषय को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने सदन को अवगत कराते हुए कहा की झारखंड राज्य में लाल, पीला, सफेद तथा हरा कार्ड सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु बनाई गई है। परंतु सरकार द्वारा माफी के लिए बनाई गई वेबसाइट पर सफेद एवं हरा कार्ड धारकों का कृषि ऋण माफी हेतु विकल्प नहीं दिखाई दे रहे।जिसकी वजह से कृषको को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए किसान हित में सफेद एवं हरा राशन कार्ड धारकों का विकल्प भी राज्य सरकार के वेबसाइट पर उपलब्ध कराकर कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने हेतु विधायक अंबा प्रसाद ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की।

बीपीएल नंबर की बाध्यता को समाप्त करके योग्य वृद्ध एवं विधवाओं को मिले पेंशन-अंबा

झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था/विधवा पेंशन योजना मे लाभुकों का योग्यता के अनुसार पेंशन दिलाने हेतु विधायक अंबा प्रसाद द्वारा सदन में मांग रखी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था/विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन मुहैया कराया जाता है। परंतु इसका लाभ सिर्फ बीपीएल धारी लाभुक ही ले पा रहे हैं।गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले वृद्ध महिला, पुरुष एवं विधवाओं जिनका बीपीएल नंबर नहीं है वह पेंशन के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। इसीलिए इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए सदन के माध्यम से विधायक अंबा ने बीपीएल नंबर की बाध्यता को समाप्त करके योग्य वृद्ध एवं विधवाओं को पेंशन सुनिश्चित करने हेतु सरकार से मांग की ।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …