Breaking News

24 मार्च को मनाया जाएगा विश्व यक्ष्मा दिवस

  • यक्ष्मा दिवस को लेकर जामताड़ा महिला महाविद्यालय में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

जामताड़ा : विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च को मनाया जाएगा। इसे लेकर आज जामताड़ा महिला महाविद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीके शाही मौजूद थे। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने शिविर में छात्राओ को टीबी बीमारी कैसे फैलती है व इससे कैसे बचा जा सकता है की जानकारी दी। इसके लक्षण क्या है, जिले में किस किस प्रखंड में कहाँ कहाँ इसकी जांच सुविधा प्रदान की जा रही है इसके बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि टीबी एक मामूली बीमारी है। बीमारी छिपाने से बढ़ती है। समय पर दवा लेने से तीन से छ्ह माह में ठीक हो जाती है। कहा सरकार टीबी के मरीजों को प्रति माह 500 रुपये प्रोत्साहन राशि देती है तथा एक बार 750 रुपये मरीज के खाते में दी जाती है।

मरीजो को कौन कौन सी पौष्टिक आहार लेनी है ये भी बताया गया ।शिविर में सभी छात्राओं को रुमाल वितरण किया गया । मास्क पहनने का निर्देश दिया गया जिससे TB के साथ साथ कोरोना से भी बचाव होने की जानकारी दी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस पर पुराना सदर अस्पताल जामताड़ा में रिक्शा चालक, ठेला चालक, ऑटो चालक व दुकानदारों के बीच मास्क एवं गंजी वितरण किया जाएगा। मौके पर डॉ सीके शाही, प्रो काली घोष, आशिष चौबे, गौरब अकेला, संजीत पाल, तरुण नंदी मौजूद थे ।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …