Breaking News

नमामि गंगे योजना अंतर्गत रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में हुआ दीपोत्सव, रंगोली, गंगा आरती सहित अन्य कार्यक्रम

  • नदियों को स्वच्छ रखने में हम सब की भूमिका सबसे अहम:उपायुक्त

रामगढ़। नमामि गंगे योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों सहित अन्य नदियों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर स्थित रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में रंगोली, दीपोत्सव, गंगा आरती सहित अन्य अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त संदीप सिंह ने हिस्सा लिया इस दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों के द्वारा बनाई गई रंगोलीयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा जल संरक्षण एवं नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाई गई रंगोलीयों के विषय में विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत रामगढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रमों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को दामोदर, भैरवी सहित अन्य नदियों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में आप सभी जिले वासियों से यही अपील है की जब तक हम सब स्वयं सामने नहीं आएंगे तब तक हम हमारी नदियों को साफ नहीं कर सकेंगे, एक समय था जब क्षेत्रों में बड़ी संख्या में तालाब, पोखर आदि दिखाई देते थे, समय के साथ अब इनकी संख्या कम होती जा रही है या जल के दुरुपयोग के कारण वे सूख गए हैं। ऐसे में हमें जल संरक्षण की हर विधि का भरपूर इस्तेमाल करना होगा एवं वर्षा जल सहित अन्य माध्यमों से निकलने वाले जल का भी संचयन करना होगा।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को जल संरक्षण संबंधित विषयों पर रंगोली बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इन सबके अलावा उपायुक्त ने दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर आयोजित गंगा आरती में हिस्सा लिया एवं स्काई लालटेन को हवा में छोड़ते हुए लोगों से एक बार पुनः नदियों को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …