Breaking News

विश्व जल दिवस पर जागरुकता सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

देवघर । विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को पानी बचाओ अभियान समिति गुल्लीपाथर के तत्वावधान में स्थानीय टावर चौक पर जागरुकता सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों को बैनर पोस्टर एवं पंपलेट बांटकर जागरूक कर पानी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जबकि जल की महत्ता पर समिति के अध्यक्ष समीर अंसारी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष ने लोगों से अति शीघ्र ही जल के प्रति सचेत हो जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कोई ऐसा तकनीक का अविष्कार नहीं हुआ जो पानी का निर्माण कर सकें तो जब पानी का निर्माण नहीं किया जा सकता है तो प्राकृति प्रदत पानी की कमी को पूरा कैसे किया जा सकता है। इसलिए आज घटते भूगर्भ जलस्तर को संरक्षित किए जाने की जरुरत है।

हम लोग पानी अगर घटते भूर्गभ जल स्तर को बचा लें तो यह पानी बनाने के सामान होगा। मौके पर दिशा कमेटी की सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह, माया केसरी, पवन टमकोरिया, अलका सोनी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री निशा सिंह, संध्या कुमारी, मीणा झा, प्रणव मिश्रा, परमेश्वर दास श्रीवास्तव,अजीम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …