Breaking News

झारखंड में नियु‍क्‍त किए जाएंगे उर्दू शिक्षक, जनजातीय भाषा के शिक्षकों की भी बहाली

झारखंड में उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे। इसके अलावा प्‍लस टू और प्राथमिक स्‍कूलों में जनजातीय भाषा के शिक्षकों की न‍ियुक्ति की जाएगी। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में सरकार ने कहा कि राज्य के मध्य विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों में 3642 पद रिक्त हैं। सरकार ने सदन में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया। इसी तरह प्लस टू स्कूलों में जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों के पद सृजन तथा प्राथमिक स्कूलों में जनजातीय भाषाओं में शिक्षकों के रिक्त 812 पदों पर नियुक्ति का आश्वासन दिया।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के संरचना विकास पर व्यय होंगे 10 करोड़

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सु²ढ़ीकरण और संरचना विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य योजना के अधीन सहायक अनुदान की राशि की स्वीकृति से संबंधित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …