Breaking News

हादसा – सेफ्टी टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत

देवघर । जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर, पुलिस भी घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची और परिजन से जानकारी लेने के बाद जांच कर रही है। फिलहाल, मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। रविवार सुबह सभी छह मजदूर देवीपुर के राजेश वर्णवाल के घर पहुंचे। मजदूरों को सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था। एक-एक कर मजदूर सेफ्टी टैंक में उतरते गए और थोड़ी देर में बेहोश हो गए। अंदर से आवाज न आने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी 6 मजदूरों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजन को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

21 जुलाई को गढ़वा में तीन लोगों की मौत हुई थी
19 दिन पहले यानी 21 जुलाई को गढ़वा के अशोक विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर हो गई थी जिसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …