Breaking News

शहीद दिवस पर किसान सभा ने निकाली प्रभात फेरी

जामताड़ा  : शहीद दिवस पर जामताड़ा में किसान सभा ने प्रभात फेरी निकली। जामताड़ा सुभाष चौक से प्रभात फेरी शुरू की गई, जो बाजार का भ्रमण कर पुनः सुभाष चौक पहुंच कर समाप्त की गई।

शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत दिवस की मौके पर देश भक्ति के नारे लगाए गए। इस अवसर पर किसान सभा ने नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभा को किसान सभा के जिला सचिव शब्बीर हुसैन, लखनलाल मंडल, बीरेन मंडल, सुरजीत सिन्हा, चंडी दास पुरी, मोहन मंडल आदि ने बारी बारी से इन तीनों शहीदों के बारे में बताया। कैसे अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए अपने को कुर्बानी दी। मौके पर छात्र-छात्राएं ,नौजवान, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी ने नारे लगाते हुए साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अमर रहे नारों के साथ मौजूदा केंद्र सरकार की पूंजी वाद और साम्राज्यवाद का भी विरोध किया।

आने वाले दिनों में इन शहीदों के सपनो को पूरा करने के लिए संघर्ष को तेज करने की शपथ ली । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप सरखेल ,सचिन राना, राज भंडारी, सुजीत माजी , सुनील गोस्वामी, अरुण राणा , दुबराज भंडारी मीर कासिम, अशोक भंडारी, लोकनाथ राणा, सचिन राना, स्वती लाल , दुर्गादास भंडारी ,बिट्टू ,जीत, अल्का माजी, वापी माहता, आर्गो देव सहित अनेको मौजूद रहे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …