Breaking News

किसान विरोधी है केंद्र की मोदी सरकार: किसान सभा

  • अगस्त क्रांति के मौके पर भाकपा कार्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन

रामगढ़। 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर रामगढ़ के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मँजुर भवन में किसान संघर्ष समन्वय समिति रामगढ़ की ओर से फिजिकल डिस्टेंशन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा झारखंड के महासचिव सह किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक महेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष मँगल सिंह ओहदार, नेमन यादव ,अखिल भारतीय किसान महासभा के हीरा गोप,भुवनेश्वर बेदीया,देवकी नन्दन बेदीया, किसान संग्राम समिति के राजेन्द्र गोप,शाहिद अंसारी उपस्थित थे।नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नीतियों के कारण लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं।आज किसान विरोधी नीतियों के विरोध में पूरे देश में किसानों की गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रही है।300 से अधिक किसान संगठनों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो के नारे के साथ सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं।किसानों को कर्ज माफ करने,सभी किसानों को ₹10000 प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता देने,सभी लोगों को 15 किलो अनाज, 1 किलो दाल ,1 किलो चीनी,1 किलो तेल,1किलो नमक, मसाला घर-घर आपूर्ति करने , निशुल्क खाद मुहैया कराने, गैरमजरूआ जमीन की रसीद अभिलंब चालू करने,किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस लेने आदि कई मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन आयोजित की गयी।जिले में भुरकुंडा, पतरातु, बरकाकाना ,डाडी मांडू, प्रखंड के कई गांव रामगढ़ के गुरबंदा , दुलमी, गोला, प्रखंड के कई गांव सहित गांव गांव में किसान भाइयों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर गुस्सा का इजहार किया।नेताओं ने कहा कि देश में किसान मजदूर छात्र नौजवान इस सरकार से खफा है।लगातार सार्वजनिक कल कारखाने सरकार बेच रही है। लोगों की भावनाओं को भड़का के राजनीतिक लाभ ले रही है।धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है । इसीलिए सभी तबके के लोग मोदी सरकार के विरोध में सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं।धरना प्रदर्शन में महेन्द्र पाठक, मँगल ओहदार,नेमन यादव ,मेवालाल प्रसाद ,इकबाल मिर्जा, महतो देवकी नन्दन बेदीया, भुवनेश्वर बेदीया, हिरा गोप ,राजेन्द्र गोप ,शाहिद अनसारी, सफीक अनसारी , ए आई वाई एफ के राज्य सचिव विष्णु कुमार , जिला सचिव मनोज महतो ,लक्ष्मण बेदीया, सरजू बेदीया, देवानंद गोप, 18 अगस्त को संयुक्त ट्रेड यूनियन के आवाहन पर कमर्शियल माइनिंग के विरोध में हड़ताल को किसान समन्वय संघर्ष समिति समर्थन करती है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …