Breaking News

जामताड़ा के नारायनपुर प्रखंड में पति पत्नी मिला कोरोना पॉजिटिव

जामताड़ा : कोरोना की दूसरी लहर शुरू चुकी है। शनिवार को जामताड़ा के नारायनपुर प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। नारायनपुर प्रखंड में पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड अस्पताल जामताड़ा भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 24 मार्च को रांची में वह संक्रमित पाया गया था। 25 मार्च को वह रांची से घर लौटने के बाद अपनी पत्नी की भी जांच नारायनपुर सीएचसी में कराया, जिसमे पत्नी भी पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज दोनों को कोविड अस्पताल जामताड़ा ले गई।

इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 8 एक्टिव केस हो गए। जिला प्रशासन ने दूसरी लहर को देखते हुए होली व शव ए बरात घर पर ही मनाने का निर्देश दिया है। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का सख्त पालन करने का निर्देश जारी किया है। जिले में टीकाकरण अभियान व कोरोना जांच अभियान भी चलाया जा रहा है।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …