Breaking News

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव  : निर्दलीय अशोक मोदी  का नामांकन रद्द, जेएमएम, भाजपा सहित सात चुनाव मैदान में

  • 3 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि

    मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन पर्चा की स्क्रूटनी की गई । अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के कार्यालय कक्ष में पर्चा की स्क्रूटनी के समय सभी अभ्यर्थी मौजूद थे। निर्दलीय प्रत्याशी अशोक मोदी द्वारा भरे गए पर्चा में त्रुटि के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। अब मधुपुर उपचुनाव मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, निर्दलीय अशोक ठाकुर, उत्तम कुमार यादव उर्फ बबलू यादव, किशन बथवाल, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कुमार ही रह गए हैं। 3 अप्रैल को नाम वापसी के अंतिम तिथि है। नाम वापसी के अंतिम तिथि के बाद ही पता चल पाएगा चुनाव मैदान में कौन-कौन प्रत्याशी डटे रहेंगे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …