Breaking News

मधुपुर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं की बैठक, समन्वय समिति का हुआ गठन

  • झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई बैठक

रांची। झारखंड के मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को होने वाला है। इसको लेकर यूपीए गठबंधन एवं समर्थक सक्रिय हो गए हैं। मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन अंसारी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए आज 02 अप्रैल को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन के अध्यक्षता में उनके आवास पर सभी गठबंधन दलों, समर्थक दलों एवं समान विचारधारा वाले दलों की बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए रणनीति बनाई गई। जिसके तहत गठबंधन दल एवं सहयोगी दलों की एक समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमिटी) बनाई गई जो पूरे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में सजग रह कर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार का निर्देशन करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता,बादल पत्रलेख,सत्यानंद भोक्ता,मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।

समन्वय समिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर, राजद से अभय सिंह, रंजन कुमार, सीपीआई से महेंद्र पाठक,अजय सिंह, सी पी आई (एम) से गोपिकान्त बक्शी, प्रकाश विप्लव, सीपीआई (एम एल) से जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, झामुमो से विनोद कुमार पाण्डेय एवं सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …