Breaking News

पेयजल विभाग रहें सचेत, ग्रामीणों को पेयजल की समस्या ना होने दें : ममता देवी

रामगढ़।जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दस्तक पड़ते ही पानी की समस्या दिखने लगी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर होते दिखने लगी है। विधायक ममता देवी के पास लगातार इस बात की शिकायत मिलने पर उन्होंने पेयजल विभाग को सचेत रहने की बात कही है। जिला के दुलमी प्रखंड पोटमदगा जलापूर्ति योजना जो सिरु बुध बाजार में बना हुआ। जिससे सिरु पोटमदगा प्रियातू बगरई टोला मे पानी सप्लाई किया जाता था।

लेकिन पिछले डेढ़ वर्षो से पानी सप्लाई बंद है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक आदरणीय ममता देवी को दिया। विधायक ममता देवी ने सिरु बाजार स्थित पानी टंकी पहुंचकर स्थिति का जायजा ली। साथ ही पेयजल विभाग के अधिकारियों को जल्द खराब मशीन को ठीक करा कर पानी सप्लाई शुरू कराने का निर्देश दिया। क्योंकि गर्मी शुरू हो चुकी है।

अधिकारी सचेत रहें कि क्षेत्र में किस तरह का पानी का ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कत ना हो। साथ पोटमदगा स्कूल के समिप विभाग के चापाकल मरम्मती कर रहे लोगों को सख्त निर्देश दिया। जितने भी खराब चापाकल का ग्रामीण द्वारा सूचित किया जाता है। सही तरीके से बनाने का निर्देश दिया। मौके पर कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश,राजु महतो,मनोज पुझर, उतम कुमार, विकास कुमार, महेश ओहदार, लिलेश्वर महतो, रविकांत कुमार, छोटन कुमार, दिपक मुंडा,बाबुराम महतो, कुवर महतो आदि मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …