Breaking News

काेराेना से रांची में 2 लोगों समेत झारखंड के 9 लोगों की गयी जान

झारखंड में कोरोना के 512 नये केस मिले

रांची । झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1084 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17626 हो गयी है. राज्य में 8391 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 14 संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में अब तक 168 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 9067 एक्टिव मामले हैं.
एक दिन में कोरोना से 9 लोगों की मौत
रविवार (9 अगस्त, 2020) को झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में 3 लोग पूर्वी सिंहभूम के हैं, तो 2 रांची के. पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर और गिरिडीह में 1-1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 177 हो गयी है. झारखंड में रविवार को 512 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. गढ़वा में सबसे ज्यादा 85, रांची में 71, पलामू में 63, बोकारो में 29, चतरा में 1, देवघर में 14, धनबाद में 18, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 49, गढ़वा में 85, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 3, खूंटी में 12, कोडरमा में 8, पाकुड़ में 6, रामगढ़ में 9, साहिबगंज में 14, सिमडेगा में 25, सरायकेला में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 44 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.
रातू थाना के हवलदार को हुआ कोरोना, थाना सील
रांची के रातू थाना के एक हवलदार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद थाना को सील कर दिया गया है. अगले कुछ दिनों तक आम आदमी का थाना में प्रवेश वर्जित रहेगा. हवलदार को पारस हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. थाने को सैनिटाइज करा दिया गया है.
बोकारो के इन इलाकों को तालाबंदी से मिली मुक्ति
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-2/C गुरुद्वारा के पास, सेक्टर-1/C, पुलिस लाइन एलएस-1, सेक्टर-3/B, चास नगर निगम के भर्रा बस्ती पांडेय पुल वार्ड नं-1, तारानगर वार्ड नं 27, राजहंस शिव मंदिर तारानगर वार्ड नं 27, भद्रकाली मंदिर बेंदीटांड जोधाडीह मोड़, राणा प्रताप नगर वार्ड नं 23, कृष्णापुरी रोड नंबर 4 वार्ड नं 32 तथा बेरमो प्रखंड के जारंगडीह न्यू शास्त्री नगर एवं कथारा मोड़ ग्राम बोडिया को पूर्णत: तालाबंदी से मुक्त किया गया.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …