Breaking News

सुशांत मामले में रिया के भाई से ईडी ने 18 घंटे की पूछताछ

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती करीब 18 घंटे पूछताछ की। शौविक शनिवार दोपहर 12.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे और रविवार सुबह करीब 6.30 बजे वहां से निकलते देखे गए। शौविक, सुशांत सिंह राजपूत की महिला मित्र रिया का भाई होने के साथ-साथ पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआइआर में एक आरोपित भी है। सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई इस प्राथमिकी में सुशांत के बैंक खातों से बड़ी रकम गायब होने का आरोप लगाया गया है। इसी आधार पर ईडी ने भी धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

साझेदारी से संबंधित विषयों पर पूछताछ की

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने शौविक से उसकी आमदनी के स्रोतों, उसके व्यवसाय, निवेश व सुशांत के साथ मिलकर रिया द्वारा खोली गई कंपनी में उसकी साझेदारी से संबंधित विषयों पर पूछताछ की है। इससे पहले शुक्रवार को रिया और उसकी बिजनेस मैनेज श्रुति मोदी के सामने भी शौविक से पूछताछ की गई थी। शुक्रवार को रिया, श्रुति व उसके सीए रितेश शाह से भी ईडी ने करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। ईडी ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती व उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पुनः पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सुशांत व रिया के मित्र सिद्धार्थ पीठानी को भी शनिवार को ही ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा था। लेकिन सिद्धार्थ वहां नहीं पहुंचा।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बैंक खातों से करीब 15 करोड़ रुपये किसी और के खाते में भेजे गए हैं। ईडी इसी लेनदेन की जांच रिया के परिवार से कर रही है। क्योंकि सुशांत, रिया और उसके भाई शौविक की दो कंपनियों में निदेशक था। 2018 से 2020 के बीच सुशांत ने तीन कंपनियां शुरू कीं। इनमें से एक कंपनी में गुरुग्राम पता दर्ज है। इसमें रिया और शौविक निदेशक नहीं हैं, लेकिन नई मुंबई के पते पर पंजीकृत एक कंपनी विविडरेज रियालिटिक्स प्रा.लि. में शौविक और रिया साझीदार हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …