Breaking News

महेश रविदास की हत्या के 10 दिन के बाद भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं

  • अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़ जिला इकाई की बैठक संपन्न
  • अनुसूचित जाति जोरदार आंदोलन करने की तैयारी में

रामगढ़। अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला कार्यालय में रविवार को एक आवश्यक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नायक और संचालन मनोज राम ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि तो तोपा कोलियरी निवासी महेश रविदास के हत्या को 10 दिन हो गया। पर अभी तक दोषियों को प्रशासन ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया, जो कि निंदनीय है। उत्थान परिषद मांग करता है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। महेश रविदास के परिवार को न्याय दिलाया जाए नहीं तो उत्थान परिषद आंदोलन करेगा। परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने कहा कि 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जी का जयंती पूरे जिला में धूमधाम से मनाया जाएगा। शोभायात्रा भी निकाला जाएगा। सरकार ने जो गाइडलाइन करोना को लेकर के जारी किया है। उस गाइडलाइन का पालन करते हुए अंबेडकर जयंती मनाया जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम, राजेंद्र राम, नवनीत राम, छोटेलाल राम, धीरज राम, संतोष पासवान, मुकेश नायक, अजय पासवान, राजू रजक, उत्तम पासवान, परिषद नगर अध्यक्ष अविनाश राम, नगर सचिव किशोर रजक, नगर कोषाध्यक्ष सुनील नायक, बिट्टू पासवान, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष पप्पू राम, विनोद नायक, रंजीत प्रसाद, हरदयाल रविदास, राजू पासवान, सुनील राम, जुगेश नायक, मधु राम, सागर नायक, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष विक्की नायक, बिट्टू रजवार, विजय नायक, नीरज कुमार, छोटन राम, राज नायक, विकास कुमार, कृष्ण नायक, संतोष नायक, पप्पू पासवान, अशोक कुमार राम, किशोर राम, राजकुमार नायक, वरुण कुमार, राजू रविदास, किशन नायक, चंदन राम, विकास कुमार, विक्की राम, जिम्मी राम, नंदकिशोर राम, राहुल कुमार, विजय रवि दास, अशोक पासवान आदि लोग उपस्थित हुए।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …