Breaking News

पलामू जिले में तेजी के साथ कोरोना पसार रहा पांव, जिले में 7 स्थानों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जॉन बनाया

मेदिनीनगर: पलामू जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा है ।इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन भी इस संक्रमण से रोकथाम के लिए कारगर पहल नहीं कर रही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने दायित्वों का पालन बखूबी के साथ कर रही है। पलामू जिले में सात स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है ।

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 5 हुसैनाबाद में दो स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है ।लेकिन इन सभी स्थानों से लोगों का आवागमन निर्बाध रूप से जारी है। सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने कहा कि लोग यदि सतर्कता नहीं बरतते हैं ,तो आने वाले समय में स्थिति भयावह हो जाएगी ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहने दूरी बनाकर रखें अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं ,तभी जाकर इस संक्रमण से निजात मिल पाएगा।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …