Breaking News

केंद्रीय रिजर्व बल में षौर्य दिवस मनाया गया

मेदिनीनगर: 134 वी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में षौर्य दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर कमांडेंट अरूण देव शर्मा को गार्ड में सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि 9 अपै्रल, 1965 को रन आॅफ कच्छ (गुजरात) में ष्सरदारष् और ष्टाकष् चैकियों पर पाकिस्तानी सेना की इन्फेन्ट्री बिग्रेड ने द्वितीय बटालियन, केरिपुबल की कम्पनी, जो कि उक्त चैकियों पर तैनात थी, पर हमला कर दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने वीरतापूर्वक युद्व किया एवं आक्रमण को विफल कर दिया। इस हमले में हमारे बहादुर जवानों ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया एवं 4 को जिंदा गिरफ्तार किया। बल के बहादुर जवानों की गाथा को श्रद्वांजलि के रूप में हर वर्श 9 अपै्रल को षौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होनें कहा कि सैनिक लड़ाई के इतिहास में यह एक अद्वितीय उदाहरण है ।जिसमें अर्धसैनिक बल की एक छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने पूरे बिगे्रड के नियोजित आक्रमण को निश्फल कर दिया। षौर्य दिवस के अवसर पर उन्होनें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी शहीद जवानों को नमन किया। साथ ही, कमाण्डेंट के नेतृत्व में सभी जवानों द्वारा संकल्प लिया गया कि बल की सुनहरी परम्परा को बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार के बाहरी आक्रमण, आतंकवाद और हिंसा का डटकर मुकाबला करेंगें तथा असामाजिक तत्वों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगें चाहे इसके लिए अपनी जान ही क्यों न न्योछावर करना पडे़।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …