Breaking News

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की मौत

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के हमले में घायल भाजपा नेता ने सोमवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया। सेना के लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी राजनीतिक दलों के नेताओं पर हमले कर रहे हैं। आतंकियों ने अब बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद नाजर को निशाना बनाया था। रविवार की सुबह आतंकियों ने हमीद को उस समय गोली मार दी जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। जबकि घायल भाजपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिनों में भाजपा नेता पर यह तीसरा हमला था।
बडगाम पुलिस के अनुसार, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद एक सुरक्षित कैंपस में रहते थे। वह रविवार की सुबह सुरक्षा कर्मियों को बिना बताए सैर के लिए निकल गए उसी समय आतंकियों ने उन्हे बडगाम रेलवे स्टेशन के निकट गोली मार दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
 तीन अन्य नेताओं के इस्तीफे वायरल
अब्दुल हमीद पर हमले के बाद भाजपा से जुड़े तीन नेताओं के इस्तीफे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें चरार-ए-शरीफ इलाके के प्रभारी वली मोहम्मद भट, बडगाम महासचिव इमरान अहमद पारे और गुलाम मोहिउद्दीन शाह का नाम शामिल है।

भाजपा को नेताओं को धमकी वाला ऑडियो वायरल
भाजपा नेताओं पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा से जुड़े पंचों-सरपंचों और अन्य लोगों को पार्टी से नाता तोड़ने की धमकी दी गई है। ऑडियो में खुद को आतंकी बताने वाला कह रहा है कि ये आखिरी चेतावनी है। हालांकि इस ऑडियो की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

पार्टी डरने वाली नहीं
भाजपा नेता अशोक कौल और विभोद ने भाजपा नेता अब्दुल हमीद पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोहराया है कि पार्टी इस प्रकार के कायराना हमलों से डरने वाली नहीं है। पार्टी कार्यकर्ता लगातार मैदान में डटे रहेंगे।

छह अगस्त को सरपंच की कर दी थी हत्या
कुलगाम जिले में छह अगस्त को भाजपा से जुड़े सरपंच सज्जाद खांडे की हत्या कर दी थी। इससे पहले चार अगस्त को भाजपा से जुड़े एक पंच को गोली मार दी गई थी। पंच का श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …