Breaking News

अफवाहों पर उपायुक्त ने लगाया विराम, रविवार को भी खुली रहेंगी दुकाने

मेदिनीनगर: कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रात्रि 8:00 बजे से सभी दुकाने बंद करने का निर्देश जारी किया गया है । इसी बीच बाजार में एक अफवाह जोरो से फैल रही है,कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई है । इसकी पुष्टि के लिए व्यवसाई वर्ग कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। कि रविवार को क्या होगा। साथ ही बाजार में लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिन के लॉकडाउन के बाद कहीं पुनः संपूर्ण लॉकडाउन लंबे समय तक ना कर दिया जाए। अफवाह पर विराम लगाते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने कहां की ऐसी कोई बात नहीं है। पूर्व की भांति ही दुकान खुलेगी।उन्होंने कहा कि हर दिन की भांति रात्रि 8:00 बजे प्रतिष्ठान बंद होंगे। रविवार को भी यही नियम लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है, सिर्फ जमावड़ा नहीं लगाना है ।
दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि पलामू के 7 निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू हो चुका है। जिन लोगों को कोरोना को लेकर कुछ आशंका है तो वे लोग जाकर अपना स्वास्थ्य का जांच कराएं,साथ ही साथ कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं ,उन्होंने पलामू वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके घर में कोई बीमार है तो जांच अवश्य कराएं।
जांच ही करोना को हराने का सबसे बड़ा हथियार है ।
45 वर्ष के उम्र से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की भी अपील किया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …