Breaking News

जमशेदपुरः एक्सएलआरआई में 40 छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित

जमशेदपुरः देश के सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थान जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) में 40 से अधिक छात्र व प्रोफेसर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद कॉलेज को सील कर दिया गया गया है. जिले के सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पॉल ने इसकी पुष्टि की.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को देश के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान के एक साथ 40 से अधिक छात्र व प्रोफेसर कोरोना से संक्रमित पाए गए. इन सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है.

कहर बढ़ रहा

जमशेदपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 256 नए मरीज मिले थे. इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1072 हो चुकी है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 379 हो चुकी है.

इधर जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने पर  प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …